PhonePe Loan Kaise Milta Hai आपको सिर्फ 5 मिनट के अंदर ₹50,000 से लेकर 3 लाख रुपए तक का पर्सनल लोन सिर्फ 4 स्टेप पुरे करें पर मिल जाता है इसमें आपका रेट ऑफ इंटरेस्ट 1.08% Per Month तक लगता है, लोन को चुकाने के लिए आपको 12 महीने से लेकर 18 महीने तक का समय मिलता है, अगर आपका सिविल स्कोर 650 NBFC से लेकर 750+ Bank है तो आपको PhonePe app पर्सनल लोन मिल सकता है |
नोट: फोनपे पर मिलने वाला पर्सनल लोन का समय और इंटरेस्ट रेट आपके सिबिल स्कोर पर निर्भर करता है | सभी के लिए लोन का ऑफर अलग अलग हो सकता है |
देश में डिजिटल पेमेंट की दुनिया में अगर किसी मोबाइल ऐप ने सबसे तेज़ी से अपने कस्टमर का भरोसा जीता है, तो वो है PhonePe App।
गूगल प्ले स्टोर में इस ऐप्प की रेटिंग 4.4+ होना इसके साथ ही PhonePe App को 50+Cr. से ज्यादा बार डाउनलोड होना इस बात को साबित करता है |
आज के समय में लगभग हर स्मार्टफोन यूज़र के मोबाइल में फोनपे ऐप्प मौजूद है। इस ऐप्प को शुरवात में सिर्फ UPI पेमेंट और मोबाइल रिचार्ज तथा बिल पेमेंट के लिए बनाया गया था, लेकिन अब यह ऐप एक फाइनेंसियल हब बन चुका है जो आपको Personal Loan, Insurance, Investment, Mutual Fund, Gold Saving और Tax Payment जैसी कई अन्य सुविधाएँ मुहैया करता है।
Also Read : Gold Silver Price Today
PhonePe ने साल 2025 में अपने बैंक और NBFC पार्टनर के साथ मिलकर एक नई सेवा शुरू की PhonePe Instant Personal Loan, जिससे फोनपे कस्टमर को बिना इनकम प्रूफ के घर बैठे कुछ ही मिनटों में पर्सनल लोन मिल जाता है।
फोनपे में आपको सिर्फ कुछ बेसिक डॉक्यूमेंट्स और अपनी KYC पुरी करने के बाद पैसा सीधा आपके बैंक अकाउंट में ट्रांसफर हो जाएगा।
Also Read: Angel one app se personal loan kaise le
PhonePe Loan Kya hai | फोनपे लोन क्या है ?
PhonePe Loan एक Instant Personal Loan की सुविधा है जो PhonePe ऐप में अपने कस्टमर को उपलब्ध करवाता है।
इस सर्विस के ज़रिए फोनपे यूज़र्स को अपने पार्टनर बैंकों तथा NBFC पार्टनर जैसे Axis Bank, IDFC First Bank, Bajaj Finance के जरिए 100 % डिजिटल तरीके से लोन दिया जाता है।
इसका फोनपे पर्सनल लोन का मुख्य उद्देश्य है, अपने ग्राहक को Financial Support देना, ताकि उनके बुरे समय में किसी भी इमरजेंसी या ज़रूरत के समय पैसा तुरंत उपलब्ध हो सके चाहे वो फिर घर का खर्च हो, या शादी का बजट, स्कूल या कोचिंग की फ्री जमा करना हो , अपने बिज़नेस को बड़ा करना हो या घर में कोई मेडिकल इमरजेंसी हो।
Also Read: Mobikwik App Se Loan Kaise Le
इस पोस्ट में आप विस्तार से जानेगे PhonePe Loan Kaise Milta Ha? की पुरी जानकारी :
PhonePe app kya hai Loan क्या है और कैसे काम करता है?
Loan Features, Interest Rate और Charges
Eligibility और Documents
Step-by-Step Apply Guide Process
PhonePe app फायदे और नुकसान
Personl Loan EMI Calculator Example
PhonePe app vs अन्य Loan Apps तुलना करेंगे
Pro Tips PhonePe app Personl Loan + FAQs
PhonePe Loan Kaise Milta Hai का फायदा यह है
लोन की पुरी प्रक्रिया 100% डिजिटल और ऑनलाइन है
आपको एक भी फिजिकल डॉक्यूमेंट देना नहीं पड़ता
लोन का अप्रूवल सिर्फ 5 मिनट में मिल जाता है
फोनपे ऐप्प से EMI और रीपेमेंट पेटम ऐप्प से कर सकते हैं
Also Read: Groww Credit Personal Loan kaise le
PhonePe Loan Kaise Milta Hai Ke Nuksan | फोनपे से लोन लेने के नुकसान
फोनपे ऐप्प में आपको ब्याज दर थोड़ी ज़्यादा देखने को मिल सकती है
Personal Loan limit आपकी इनकम पर निर्भर करती है
एक भी लोन की EMI लेट होने पर Penalty चार्ज लगता है
आपका CIBIL Score भी खराब हो जाता है अगर सही समय पर EMI जमा न करें
PhonePe Loan Kaise Milta Hai Eligibility | फोनपे पर्सनल लोन के लिए पात्रता
आयु सीमा 21 वर्ष से लेकर 60 साल तक होना चाहिए
आप एक सैलरी पर्सन या सेल्फ एम्प्लॉयड & MSME होना चाहिए
आपकी मंथ की इनकम कम से कम ₹15,000 से लेकर ₹20,000 हो
सिबिल स्कोर 700 या उससे अधिक (कुछ मामलों में 650+ आसान हो जायेगा
आपका किसी भी बैंक में एक बैंक अकाउंट जरुरी है
PhonePe Loan Kaise Milta Hai के फायदे (Features & Benefits)
Loan फीचर | विवरण |
---|---|
Instant Approval | कुछ ही मिनटों में लोन अप्रूव |
Loan Amount | ₹5,000 से ₹5 लाख तक |
100% Digital Process | कोई पेपरवर्क नहीं, सिर्फ मोबाइल से |
Flexible EMI | 3 महीने से 24 महीने तक की EMI |
Direct Bank Transfer | लोन की राशि सीधे बैंक अकाउंट में |
Secure & Safe | RBI-approved पार्टनर NBFC के जरिए प्रोसेस |
PhonePe Loan Kaise Milta Hai Documents | फोनपे ऐप्प पर्सनल लोन के लिए आवश्यक दस्तावेज़
आपके पास एक वैलिड आधार कार्ड होना चाहिए .
आपके एक पैन कार्ड होना चाहिए जो आपके आधार कार्ड से लिंक हो .
एड्रेस प्रूफ के लिए (Driving License / Voter ID / Electricity Bill) कोई एक होना चाहिए .
3 महीने से लेकर 6 महीने का सेविंग अकाउंट का बैंक स्टेटमेंट चाहिए .
अगर जॉब में है तो सैलरी स्लिप (Salaried के लिए) जरुरी है .
अगर आपका कोई बिज़नेस है तो प्रूफ देना होगा (Self-Employed ) होने के लिए .
Pro Tip: PhonePe ऐप्प में कुछ NBFC आपको सिर्फ आधार कार्ड और पैन कार्ड पर Instant personal Loan ऑफर करती हैं (Micro Loan ₹10,000 तक) रूपए तक मिल सकता है।
PhonePe Loan Kaise Milta Hai (Step-by-Step Guide)
सबसे पहले PhonePe app App डाउनलोड करें, उसके लिए यहाँ क्लिक करे.
अपने मोबाइल नंबर से रजिस्टर /लॉगिन करें, OTP की मदत से।
पर्सनल लोन सेक्शन ओपन करे और पर्सनल लोन वाले तब पर क्लिक करे .
लोन ऑफर आने पर लोन अमाउंट और टेन्योर/ टाइम का चुनाव करे।
अपना आधार बेस्ड KYC Verification पुरा करें /आधार कार्ड और PAN कार्ड से ।
सभी लोन के स्टेप होने के बाद अपना लोन एप्लीकेशन सबमिट करें।
फोनपे ऐप्प से पर्सनल लोन का अप्रूवल मिलता है, पैसा आपके बैंक अकाउंट में ट्रांसफर कर दिया जायेगा ।
एक उदाहरण से समझते हैं आपने फोनपे ऐप्प ऐप्प से ₹1,50,000 रूपए का लोन 1.67% Per Month ब्याज दर पर लिया जिसको चुकाने के लिए आपको 36 महीने का समय मिला है:
EMI = ₹5,575 प्रति माह
कुल भुगतान = ₹2,00,678
ब्याज = ₹50,678
PhonePe Loan Kaise Milta Hai vs Other Loan Apps (Comparison Table)
हमने इस टेबल में जो भी पॉपुलर पर्सनल लोन ऐप्प है उन सभी रिपोर्टेड एनबीएफसी के पर्सनल लोन की डिटेल दी |
पॉइंट | PhonePe Loan | Kissht Loan | Tata Neu Loan | Navi Cash Loan |
---|---|---|---|---|
Approval Time | 05 मिनट | 05 मिनट | 10 मिनट | instant cash |
Loan Amount | ₹10,000 to ₹5L | ₹5,000 to ₹5L | ₹10,000 to ₹10L | up to ₹20,00,000 |
Interest Rate | 1.67 per Month | 15% per annum | 10.00% से 40.00% | up to 26% p.a. |
Process | 100% Digital | 100% Digital | 100% Digital | 100% Paperless |
Brand Trust | PhonePe Lending Services Pvt Ltd | OnEMI Technology Solutions Limited | Tata Group | Navi Finserv |
PhonePe Loan Kaise Milta Hai लेने से पहले ज़रूरी Pro Tips फॉलो करे
अपनी लोन भरने की EMI Capacity देखकर ही Loan लें।
सिर्फ उतना ही लोन लें जितनी आपको ज़रूरत हो।
Loan EMI समय भुक्तान समय पर चुकाएँ – सिबिल खराब होने से बचें।
लोन के सभी Hidden Charges हमेशा Terms & Conditions में जरूर से पढ़ें।
लोन का अप्रूवल मिलने के बाद अलग-अलग Apps/NBFC Bank से लोन का Comparison करें।
PhonePe Loan EMI नहीं चुकाने पर क्या होगा?
आपको Late Payment Charges लगते हैं (2% से लेकर 4% तक)
आपका CIBIL score बहुत तेजी से कम हो सकता है
आने वाले समय में आपको Personal loan approval मिलने की संभावना काफी कम हो सकती है
अगर आप लोन की EMI बार-बार Default करते है तो बैंक आपको legal notice दे सकता है
Aadhaar Card Se ₹30,000 Ka Loan Kaise Milega?
अगर आपका आधार कार्ड और पैन कार्ड आपस में linked है औ रPhonePe ऐप्प में बेसिक KYC पूरी है, तो आप PhonePe App की मदत से ₹10,000 रूपए से लेकर ₹50,000 तक का Instant Loan Personal ले सकते हैं। इस लोन को लेने के लिए आपको बैंक जाने या कोई डॉक्यूमेंट देखने की ज़रूरत नहीं होती।
निष्कर्ष
आज के समय में PhonePe Personal Loan उन सभी लोगों के लिए एक तेज़ और आसान तरीका बन चूका है जिन लोगो को पैसे की तुरंत जरूरत है, और बैंक की लंबी प्रक्रिया में नहीं पड़ना चाहते।
अगर आपका CIBIL Score 750 + है और आप अपनी लोन EMI समय पर भरने की क्षमता रखते है, तो PhonePe App का Loan option आपके लिए बड़ी रहत बन सकता है।
नोट: किसी भी बैंक या NBFC से लोन लेने के बाद उसकी Repayment करें में Discipline बनाए रखें ताकि आपका सिबिल स्कोर अच्छा बना रहे और आने वाले समय में आप और बड़ा पर्सनल लोन ले पाए बिना किसी परेशान के।
PhonePe App Personal FAQs (People Also Ask)
1. फोनपे से पर्सनल लोन कैसे मिलता है?
PhonePe App ओपन करे / Loan Section में जाएं / Loan Amount और Tenure चुनें /अपनी KYC पूरी करें / Loan approve होते ही पैसा सीधे आपके बैंक अकाउंट में आ जायेगा है।
2. फोनपे बैंक में पर्सनल लोन पर कितना ब्याज मिलता है?
फोनपे ऐप्प में आपकी ब्याज दर 10.99% से लेकर 35% प्रति वर्ष तक जा सकती है।
3. ₹20,000 की सैलरी पर कितना Personal लोन मिल सकता है?
आपको कम से कम ₹40,000 रूपए से लेकर ₹70,000 तक का पर्सनल लोन मिल सकता है।
4. PhonePe से लोन लेने के क्या नुकसान हैं?
Interest rate ज़्यादा होता है, और EMI लेट होने पर Penalty लगती है।
5. पर्सनल लोन कितने दिन में पास हो जाता है?
अगर आप लोन का प्रोसेस सही से करते है, सिर्फ 2 मिनट के अंदर आपको लोन का approval मिल जाता है और पैसा आपके बैंक अकाउंट में तुरंत ट्रांसफर कर दिया जाता है।
6. Personal Loan EMI नहीं चुकाने पर क्या होता है?
बैंक या NBFC आपको Late fee चार्ज लगती है, CIBIL score गिरेगा और आपको legal notice भी मिल सकता है।
2 thoughts on “PhonePe Loan Kaise Milta Hai | Easy Instant Loan 2025 Guide”