Groww App Se Loan Kaise Le – 5 लाख तक Instant Loan

Groww Credit Personal Loan kaise le – आज की इस पोस्ट में आपको बिल्कुल डिटेल्स में बताऊंगा कि कैसे आप Groww Credit Personal Loan kaise le लेंगे दोस्तों Groww Credit ऐप्प आपको बिना किसी इनकम प्रूफ के और कम से कम डॉक्यूमेंट के ऊपर पर्सनल लोन देता है इसके साथ ही Groww Credit ऐप्प से आपको कम ब्याज दर के ऊपर लोन ऑफर करता है |

अगर आपकी लोन प्रोफाइल अच्छी है तो Groww credit ऐप्प से आपको ₹50,000 रूपए से लेकर 5 लाख रुपए तक का पर्सनल लोन मिल सकता है |

Groww Credit ऐप्प से मैंने खुद भी ₹ 3,50,000 लाख रूपए का लोन लिया है तो आज की इस पोस्ट के अंदर मैं आपको बिल्कुल डिटेल्स में बताऊंगा किस तरीके से Groww Credit ऐप्प पर आप लोन अप्लाई करेंगे और अगर आपको लोन मिल जाता है तो उस पैसे को कैसे आप अपने बैंक अकाउंट में पैसा ट्रांसफर करेंगे |

अगर आप इस पोस्ट को पूरा पढ़ लेते तो आपको बड़ी आसानी से Groww Credit ऐप्प की मदत से लोन मिल जायेगा |

Also Read: Tata Neu se Personal Loan Kaise le

Groww App Kya Hai | ग्रोव ऐप्प क्या है

तो हम इस पोस्ट में आगे बढ़े उसके पहले हम समझ लेते हैं कि ग्रोव ऐप्प क्या है और यह किस तरीके से काम करती है, अभी के टाइम में आप ग्रोव ऐप्प की मदद से आप स्टॉक मार्केट के अंदर इन्वेस्ट कर सकते हैं, और जब आप प्रॉफिट में आ जाये तो अपनी इन्वेस्टमेंट को बेंच के पैसे कमा सकते |

ग्रो ऐप्प की मदद से आप किसी भी Mutual Funds में SIP और आईपीओ में इन्वेस्ट करके पैसे कमा सकते है |

ग्रोव ऐप्प की मदत से आप UPI पेमेंट, मोबाइल रिचार्ज, जैसी सर्विस का इस्तेमाल भी कर सकते है|

इसके साथ ही इन्होंने अपना एक ऐप्प ग्रोव क्रेडिट लॉन्च किया है इसके अंदर आपको पर्सनल लोन का ऑप्शन मिल जाता है, कुछ टाइम बाद हो सकता है ग्रोव कंपनी अपनी एक और सर्विस इसमें जोड़े जैसे बजाज फाइनेंस अपने कस्टमर कंज्यूमर ड्यूरेबल प्रोडक्ट पर लोन देता है |

अगर हम ग्रोव ऐप्प की गूगल प्ले स्टोर की रेटिंग की बात करे तो 4.8 इसकी रेटिंग है अगर हम इस एप्लीकेशन के डाउनलोड की बात करे तो 5Cr + से भी ज्यादा इस एप्लीकेशन के डाउनलोड हो चुके|

ग्रोव क्रेडिट ऐप्प को आरबीआई से लाइसेंस भी मिल गया है ये खुद अपने प्लेटफार्म से लोन ऑफर करते है , जब मैंने 2022 में ग्रोव ऐप्प से पर्सनल लोन लिया था तो यह थर्ड पार्टी लोन ऐप्प से लोन दे रहे थे मुझे जो लोन मिला था वह आईडीएफसी बैंक की तरफ पर्सनल लोन मिला था |

Also Read: Mobikwik App Se Loan Kaise Le

Groww App Review in Hindi

 लोन ऐप्प का नाम Groww Credit App 
 लोन का Tpye Instant Personal Loan
 ग्रोव क्रेडिट App से लोन लेने के लिए डॉक्यूमेंट आधार कार्ड, पैन कार्ड, बैंक अकाउंट
 आयु सीमा 18 + वर्ष से अधिक
 ब्याज दर 12% से 16.5% वार्षिक ब्याज दर
 Groww क्रेडिट ऐप से लोन लेने का process Groww क्रेडिट ऐप से लोन लेने का process
 Groww क्रेडिट ऐप से लोन चुकाने का समय ? 12 महीने से 60 महीने
 Groww क्रेडिट App लोन अप्लाई लिंक यहां क्लिक करें

 

Also Read: kissht App Se Personal Loan Kaise le

Groww Credit App से कितना लोन मिल सकता है?

दोस्तों अगर आपने भी अपने मोबाइल में ग्रोव क्रेडिट ऐप्प को फर्स्ट टाइम इंस्टॉल किया है और आपके मन में भी यह सवाल चल रहा है कि आखिर ग्रोव क्रेडिट ऐप्प से मुझे कितना लोन मिल सकता है तो ये मल्टीप्ल फैक्टर चेक करने के बाद ही हमें पता चलता है की आपको कितना लोन मिल सकता है|

ग्रोव क्रेडिट ऐप्प में लोन लेने से पहले चेक करे की आपके पैन कार्ड और आधार कार्ड डाटा सही होना चाहिए |

आपका सिबिल स्कोर 730 के ऊपर होना चाहिए अगर अपने पहले कोई लोन लिया है तो उसकी सभी EMI टाइम से जमा की है या नहीं उसके बाद सब कुछ सही होगा तो आपको पर्सनल लोन का ऑफर दिया जाता है कम से कम ₹10000 रूपए से लेकर ₹5 लाख तक का आपको लोन मिल सकता है |

ग्रोव क्रेडिट ऐप्प से लोन लेने के लिए आपको कुछ टाइम के लिए ट्रेड करना होगा है अगर आपकी प्रोफाइल एलिजिबल होगी तो आपको लोन का ऑफर शो कर दिया जाएगा ग्रोव क्रेडिट ऐप्प के अंदर |

Also Read: Angel one app se personal loan kaise le

ग्रो क्रेडिट पर ब्याज दर क्या है? | GROWW CREDIT Personal Loan Interest Rate

दोस्तों अगर आपके मन में भी यह सवाल चल रहा है कि अगर मैं GROWW CREDIT ऐप्प से पर्सनल लोन लूंगा तो मुझे कितना Interest Rate देना होगा, किसी भी बैंक या NBFC का रेट ऑफ इंटरेस्ट काफी सारे फैक्टर के ऊपर निर्भर करता है |

अगर मैं Groww Credit Personal Loan के रेट ऑफ इंटरेस्ट की बात करूं तो यह 12% से लेकर 16.5% तक भी जा सकता है|

आपके लोन का Interest Rate आपकी लोन प्रोफाइल कैसी है आपका सिबिल स्कोर कितना है अगर आपने पहले कोई पर्सनल लोन लिया तो टाइम भी उसका EMI जमा किया या नहीं और अपने कितने टाइम ड्यूरेशन के लिए लोन लिया है , आपका लैंडिंग पार्टनर बैंक कौन है इन सभी फैक्टर के ऊपर आपके लोन का रेट ऑफ इंटरेस्ट निर्भर करता है|

अगर आपका सिबिल हिस्ट्री का AGE 5 साल से ज्यादा पुराना है तो आपको कम से कम रेट ऑफ इंटरेस्ट के ऊपर पर्सनल लोन मिल सकता है |

Groww Credit App का लोन चुकाने का समय (Loan Tenure)

दोस्तों अगर आप भी Groww Credit app की मदद से लोन लेना चाहते हैं पर आपके मन में यह सवाल चल रहा है कि अगर मैं Groww Credit app की मदद से पर्सनल लोन लूंगा तो इस लोन को चुकाने के लिए मुझे कितना टाइम मिलेगा |

अगर आप Groww Credit app की मदद से पर्सनल लोन लेते है तो कम से कम आपको इस लोन को चुकाने के लिए 12 महीने से लेकर 60 महीने तक का टाइम मिल जाएगा तो जितने टाइम में आप लोन चूका पाए उस समय और EMI की राशि को चुन और अपनी सभी EMI टाइम से जमा करे |

Also Read: Paytm Personal Loan Kaise Le

Groww Credit app Loan Documents – लोन लेने के लिए महत्वपूर्ण दस्तावेज

Groww Credit App से लोन लेने के लिए जरुरी दस्तावेज की लिस्ट -अगर आप ग्रोव ऐप्प से पर्सनल लोन लेना चाहते है तो आपके पास ये डॉक्यूमेंट होंगे तभी आपको पर्सनल लोन मिलेगा |

  • आधार कार्ड
  • पैन कार्ड
  • एक सेविंग बैंक अकाउंट
  • 730 + सिबिल स्कोर

नोट – आपको तभी पर्सनल लोन मिलेगा ग्रोव क्रेडिट ऐप्प से जब आप ग्रोव ऐप्प में अपना एक डीमैट अकाउंट ओपन करेंगे , इसके साथ ही आपके पैन कार्ड और आधार कार्ड में डाटा एक सामान होगा |

Leave a Comment