Mobikwik Loan Apply Kaise Kare 2025 : Mobikwik ऐप्प से सिर्फ 2 मिनट में 5 लाख रूपए का तुरंत हाथों हाथ लोन पाए, विस्तार से जाने लोन अप्लाई करने का तरीका ?
आज के समय में किसी को भी अचानक से पैसों की ज़रूरत पड़ सकती है। और अगर उस दिन बैंक का छुट्टी है तो लोन लेना और भी ज्यादा मुश्किल जो जाता है ऐसे समय में आप सीधे अपने मोबाइल से Loan ले सकते हैं। Mobikwik App आपको सिर्फ 2 मिनट में Instant Personal Loan लेने की सुविधा देता है।
Mobikwik App की सबसे अच्छी बात ये भी है की ये लोन ऐप्प आपको सिर्फ पैन कार्ड और आधार कार्ड की मदत से लोन देता है |
इस पोस्ट में हम विस्तार से जानेंगे कैसे आप घर बैठे – Mobikwik App Se Loan Kaise Le, इसके लिए कौन-कौन से Documents आपके पास होने चाहिए, आपकी क्या Eligibility होनी चाहिए है, Interest Rate कितना है तथा इस लोन का चुकाने और Repayment, करने के लिए कितना समय मिलेगा इसके बारे में बिलकुल डिटेल में जानेगे।
Mobikwik Loan Kya hai – मोबिक्विक लोन क्या है
Mobikwik लोन ऐप्प एक Digital Instant Loan Service है जो Mobikwik Mobile App के ज़रिए अपनी पर्सनल लोन सर्विस देती है। इस लोन ऐप्प की मदत से आपको सिर्फ 30 सेकण्ड्स में ₹10,000 रूपए से लेकर 5 लाख रूपए तक का Personl Loan मिल सकता है। ये पैसा सीधे आपके बैंक खाते में ट्रांसफर किया जाता है तथा आप इसे लोन को आसान EMI में चुका सकते हैं।
Also Read: Angel One Se Personal Loan Kaise Le
Mobikwik App Se Loan Kaise Le-स्टेप बाय स्टेप गाइड
1. Mobikwik App डाउनलोड करें
Google Play Store या apple App Store से App इंस्टॉल करें।
अपना मोबाइल नंबर डालकर OTP से ऐप्प Login करें।
2. MobiLoan home Section पर जाएं
App में जाकर Instant Loans या Personal Loan क्लिक करे।
- यहाँ आपकी Loan Eligibility दिखाई जाएगी।
3. Loan Eligibility Check करें
- Mobikwik ऐप्प आपका CIBIL Score चेक करेगा कुछ समय वेट करे उसके बाद आपको कितना लोन मिलेगा पता चल जायेगा ।
4.अपना KYC Verification पूरा करें
अपने आधार कार्ड, पैन कार्ड और एक Selfie इमेज अपलोड करें।
- डॉक्यूमेंट वेरिफिकेशन होने पर आगे बढ़ें।
5 अपना Loan Amount और EMI Amount चुनें
अपनी ज़रूरत के हिसाब Loan Amount और Repayment Time चुने (जैसे 3, 6, 12 महीने) आदि ।
आपको लोन और EMI का विवरण ऐप्प आपको स्क्रीन पर दिखेगा।
6. अपना बैंक अकाउंट लिंक करें
- आपके पर्सनल लोन की पैसा सीधे आपके बैंक अकाउंट में आता है, इसलिए अपना बैंक अकाउंट जोड़कर उसे वेरीफाई करें।
7. Mobikwik Loan Approval और Disbursement टाइम
- ऐप्प से Loan Approve होने के बाद पैसा कुछ ही समय में आपके बैंक अकाउंट में ट्रांसफर कर दिया जाता है ।
8. Mobikwik लोन EMI Repayment कैसे करें
लोन की EMI हर महीने आपके बैंक अकाउंट से Auto Debit होती।
अगर आप चाहें तो Mobikwik App से Manual EMI Re Payment खुद से भी कर सकते हैं।
नोट : अगर आप EMI का रीपेमेंट Manual खुद से करना चाहते है तो उस मंथ की 30 से लेकर 1 तारीख तक कर दे तो आपका पेमेंट EMI तारीख तक अपडेट हो जायेगा, अगर आप सैम डे पेमेंट करेंगे तो आपको पेनल्टी भी लग सकती है |
Also Read: Groww Credit Personal Loan kaise le
9. Mobikwik Loan Eligibility क्या होनी चाहिए है
आपकी उम्र कम से कम साल 21 से लेकर 60 साल के बीच होनी चाहिए |
आपके पास एक Vaild Aadhaar और PAN Card होना ज़रूरी है |
एक Active Bank Account होना चाहिए |
आपका सिबिल स्कोर से 650+ होना चाहिए |
10. Mobikwik Loan के लिए ज़रूरी Documents
एक आधार कार्ड Aadhaar Card
पैन कार्ड PAN Card
एक बैंक अकाउंट नंबर या Statement / पासबुक आदि
6 मंथ या Recent का एक फोटोग्राफ आदि
Also Read: Paytm Personal Loan Kaise Le
11. Mobikwik app Se Loan आखिर क्यों ले ?
लोन का पूरा प्रोसेस 100% ऑनलाइन तरीके से किया जाता है |
सिर्फ 30 सेकण्ड्स में लोन अप्रूवल मिलता है |
पैसा सीधे Bank Account में ट्रांसफर होता है |
लोन चुकाने के लिए आसान और सरल EMI Repayment ऑप्शन मिलता है |
किसी भी बैंक की शाखा या ब्रांच विजिट करने ज़रूरत नहीं होती है |
12. Mobikwik Personal Loan Interest Rate और कितना चार्जेज लगता है ?
Loan Amount: ₹10,000 से लेकर 5 लाख रूपए |
Interest Rate: 17.99% से लेकर 35.99% तक सालाना लग सकता ये (आपके Cibil Score के हिसाब से लगता है )
Loan Repayment Time: 3 महीने से लेकर 24 महीने समय मिलता है लोन चुकाने के लिए |
Processing Fee Charge : ये आपके लोन अमाउंट पर निर्भर करती है |
13. Mobikwik Personal Loan Repayment कैसे करें?
वैसे तो लोन की EMI आपके Bank Account से Auto-Debit हो जाएगी |
आप चाहें तो Mobikwik App से Manual EMI Payment कर सकते हैं |
टाइम से EMI Pay से आपका CIBIL Score अच्छा रहेगा और उसमे सुधार होगा |
Also Read: Tata Neu se Personal Loan Kaise le
निष्कर्ष
अगर आपको तुरंत इमरजेंसी में पैसों की ज़रूरत है और आप बैंक की पर्सनल लोन लंबी प्रक्रिया से बचना चाहते हैं, तो Mobikwik Loan App आपके लिए एक आसान और सरल विकल्प बन सकता है। सिर्फ Aadhaar card, PAN और एक Bank Account की मदद से आप सिर्फ 30 सेकंड में पर्सनल लोन ले सकते हैं।
अब आप सभी अच्छे से समझ आ गया होगा कि आप घर बैठे कैसे Mobikwik App Se Personal Loan Kaise Le और इसके लिए आपको कौन-कौन से Documents तथा आपकी क्या Eligibility होनी चाहिए।
7 thoughts on “Mobikwik App Se Loan Kaise Le | 5 लाख का लोन सिर्फ 2 मिनट में”