Gold Silver Price Today | सोना ₹1.27 लाख पार,आज का रेट

Gold Silver Price Today : अक्टूबर में सोना ₹8,800, और चांदी ₹32,800 तक उछली  जानें ताज़ा रेट और वजह

Gold Silver Price Today : आज के दिन 24 कैरेट सोने का भाव जीएसटी मिलाकर ₹127879 रुपये प्रति 10 ग्राम और चांदी का भाव जीएसटी मिलाकर ₹180584 रुपये प्रति किलो के ऊपर पहुंच गया है। सोमवार को बाजार खुलते ही चांदी एक झटके में ही ₹10825 रुपये तक महंगी हुई और सोना ₹2630 रुपये तक चला गया.

Gold Silver Price Today: जैसे ही धनतेरस और दिवाली का समय नजदीक आ रहा उससे पहले सोने- चांदी के भाव आसमान छू रहे हैं। अगर आज हम 24 कैरेट सोने का भाव देखे तो जीएसटी समेत ₹127879 रुपये प्रति 10 ग्राम और चांदी जीएसटी सहित ₹180584 रुपये प्रति किलो पर पहुंच गई है। सोमवार को बाजार खुलते ही चांदी एक झटके में ही ₹10825 रुपये महंगी हुई और सोना में ₹2630 रुपये उछला आया । अक्टूबर महीने में सोना ₹8806 रुपये प्रति 10 ग्राम महंगा हुआ। बल्कि, चांदी की कीमत में प्रति किलो ₹32891 रुपये का उछाल देखा गया है।

आइबीजेए के अनुसार सोमवार 13 अक्टूबर को 24 कैरेट सोने का भाव बिना जीएसटी ₹124155 रुपये प्रति 10 ग्राम पर बंद देखने को मिला और, शुक्रवार को यह बिना जीएसटी ₹121525 रुपये पर बंद हुआ था। दूसरी ओर चांदी भी बिना जीएसटी ₹164500 रुपये प्रति किलो पर बंद हुई थी। सोमवार को बाजार खुलते ही चांदी बिना जीएसटी ₹175325 रुपये प्रति किलो के रेट से बंद हुई। आईबीजेए हर दिन में दो बार रेट जारी करता है। एक बार दोपहर 12 बजे के करीब दूसरा समय 5 बजे के आसपास होता है।

Also Read: Mobikwik App Se Loan Kaise Le

Gold Rate Today: 24K, 22K, 18K, कैरेट के अनुसार सोने के भाव जानें

आज के दिन 23 कैरेट गोल्ड भाव ₹ 2620 रुपये महंगा होकर ₹124155 रुपये प्रति 10 ग्राम के भाव पर बंद हुआ। जीएसटी ऐड करने पर इसकी कीमत तक़रीबन ₹127879 रुपये हो गई है। अभी इसमें कोई मेकिंग चार्ज नहीं जुड़ा हुवा है।

अगर हम 22 कैरेट गोल्ड की कीमत देखे तो ₹2409 रुपये से उछल कर ₹113726 रुपये प्रति 10 ग्राम पर पहुंच गई है। अगर इसमें जीएसटी जुड़े तो यह ₹1,17137 रुपये है।

वही अगर हम 18 कैरेट गोल्ड का भाव देखे तो ये ₹1972 रुपये की उछाल के साथ ₹93,116 रुपये प्रति 10 ग्राम पर चला गया है, और अगर इसमें जीएसटी भी जुड़ दे तो इसकी कीमत ₹95,909 रुपये प्रति 10 ग्राम पर पहुंच चुकी है।

Also Read: Groww Credit Personal Loan kaise le

अगर हम 14 कैरेट गोल्ड की कीमत देखे तो ये ₹1439 रुपये महंगा हुवा है, जो ₹72,531 रुपये पर बंद हुआ और अब जीएसटी सहित इसकी कीमत ₹74706 रुपये के ऊपर पहुंच गया है।

सोने की कीमतों में उछाल के बाहरी कारण:

देश और दुनिया में अगर नज़र घुमाये तो इसमें अमेरिका में सरकारी शटडाउन और फ्रांस में राजनीतिक के साथ ही अमरीकी राष्ट्पति के बयान शामिल जिससे दुनिया के वित्तीय बाजारों में अस्थिरता बनाई हुई है ।

इसके साथ ही अमेरिकी फेडरल रिजर्व बैंक के द्वारा लगातार ब्याज दरों में कटौती करना और डॉलर के कमजोर होने से निवेशकों ने शेयर बाजार से ज्यादा सोने में अपनी रुचि दिखाई। स्वर्ण भंडार

देश दुनिया की केंद्रीय रिजर्व बैंकों द्वारा सोने की अधिक से अधिक मात्रा में खरीदी करना (एक दशक में वैश्विक स्वर्ण भंडार दोगुना हुआ) इसने भी सोने की कीमतों को ऊपर की तरफ धकेला।

सोने की कीमतों में उछाल के घरेलू कारण:

भारत में सोने की मांग मुख्य रूप से आयात पर निर्भर है, इस साल डॉलर की तुलना में रुपया 3.8% तक कमजोर हुआ है, जिससे रुपये में सोना खरीदना महंगा हो ज्यादा है।

इसके साथ ही रिजर्व बैंक ऑफ़ इंडिया ने भी अपने सोने के भंडार को 8.1% (2023) से बढ़ाकर 14% (सितंबर 2025) तक किया है, इस बात से साफ देखने को मिलता है की अब बैंक भी अपने भंडार में सोने हो जुड़ रहे है |

Leave a Comment