Kissht app se Personal Loan Kaise le आपको सिर्फ 5 मिनट के अंदर ₹5,000 से लेकर 5 लाख रुपए तक का पर्सनल लोन सिर्फ चार स्टेप पुरे करें पर मिल जाता है इसमें आपका रेट ऑफ इंटरेस्ट 15% Per annum तक लगता है, लोन को चुकाने के लिए आपको 3 महीने से लेकर 60 महीने तक का समय मिलता है, अगर आपका सिविल स्कोर 650 से लेकर 700+ है तो आपको Kissht app पर्सनल लोन मिल सकता है |
किष्त ऐप्प RBI के साथ रजिस्टर्ड 7 NBFC और Small Finance Bank के साथ मिलकर अपनी लोन प्रोफइल के हिसाब से पर्सनल लोन ऑफर करता है,
Si Creva Capital Services Pvt Ltd
MAS Financial Services Ltd
Northern Arc Capital Ltd.
Piramal Capital & Housing Finance Ltd.
SMFG India Credit Co. Ltd.
नोट : अगर अपने पहने इन NBFC से कोई लोन या पाय लेटर लिया है और समय से उसकी EMI जमा की है तो आपको कम से कम डॉक्यूमेंट के ऊपर पर्सनल लोन मिल जायेगा |
Also Read: Paytm Personal Loan Kaise Le
जैसे की आप सभी को पता है की जीवन में कब और कहाँ अचानक से आपको पैसों की ज़रूरत पड़ सकती है, फिर चाहे आपके घर में किसी फॅमिली मेंबर की शादी हो, या फिर कोई अचानक से आई मेडिकल इमरजेंसी हो, फिर चाहे आपको अपना घर रेनोवेट करना हो या उसकी मरम्मत करनी हो, या फिर आपकी कोई अन्य जरुरत हो। ऐसे समय में Kissht app Personal Loan आपके लिए सबसे आसान और सरल विकल्प बनकर सामने आता है।
जैसे की आप सभी को अच्छे से पता है की अगर हम किसी बैंक से पर्सनल लोन लेने के लिए बैंक में अप्लाई करते है तो क्या हल होता है, कभी लंच टाइम तो कभी बैंक छुट्टी और भी काफी समस्या आती है बैंक से पर्सनल लोन लेने में यहाँ तक की हमारी चपल तक घिस जाती है, बैंक के चक्कर लगाकर, लेकिन अब समय बदल गया है, अब हम डिजिटल युग परवेस कर चुके है, अब लोन का प्रोसेस कुछ ही मिनट में सिर्फ एक मोबाइल ऐप से हो जाता है। Kissht app Personal Loan App इसका समाधान बन चूका है है |
Also Read: Angel one app se personal loan kaise le
इस पोस्ट में आप विस्तार से जानेगे Kissht app se Personal Loan की पुरी जानकारी :
Kissht app kya hai Loan क्या है और कैसे काम करता है?
Loan Features, Interest Rate और Charges
Eligibility और Documents
Step-by-Step Apply Guide Process
Kissht app फायदे और नुकसान
Personl Loan EMI Calculator Example
Kissht app vs अन्य Loan Apps तुलना करेंगे
Pro Tips Kissht app Personl Loan + FAQs
Kissht app Personal Loan क्या है?
Kissht app एक डिजिटल लेंडिंग प्लेटफार्म है इंडिया में ये कंपनी आपको इंस्टेंट क्रेडिट सोलूशन्स. देती है, जो OnEMI Technology Solutions Limited के अंडर अपना काम करती है |
Kissht app अभी के समय में काफी ज्यादा पॉपुलर बन चुकी है, ये लोन ऐप्प अपने कस्टमर को पर्सनल लोन, बिज़नेस लोन, लोन अगेंस्ट प्रॉपर्टी जैसे लोन देती है |
गूगल प्ले स्टोर पर इस ऐप्प की रेटिंग भी काफी अच्छी बनी हुई है, जैसे की 53M+ ऐप्प डाउनलोड हो चुके है, 90 लाख कंपनी के हैप्पी कस्टमर्स 4.6★ टॉप रेटेड रेटिंग है गूगल प्ले स्टोर के ऊपर ये हमें इस लोन ऐप्प का कस्टमर का भरोसा Kissht app पर देखता है और Kissht app ऐप मदत से आप Instant Personal Loan भी ले सकते हैं।
Kissht app Personal Loan लोन खासतौर पर उन सभी लोगों के लिए है जिन्हें तुरंत पैसे चाहिए और वो बैंक की लंबी प्रोसेस से गुजरना नहीं चाहते।
Kissht app Personal Loan की सबसे अच्छी बात ये है कि यहाँ Loan पुरी प्रोसेस पेपर लेस होती है, लोन का पैसा तुरंत आपके बैंक अकाउंट में ट्रांसफर कर दिया जाता है।
Also Read: Mobikwik App Se Loan Kaise Le
Kissht app Personal Loan Features (मुख्य विशेषताएँ)
फीचर | विवरण |
---|---|
Loan Amount | ₹5,000 से ₹5 Lakh तक, |
Interest Rate | 12% (CIBIL Score पर निर्भर) |
Loan Tenure (in Months) | 3 महीने से 60 महीने |
Processing Fees | (incl. GST): ₹3000 (3%) |
Prepayment/Foreclosure Charges | 2% to 5% out-standing Principal. |
Approval Time | Instant (05 मिनट) |
Disbursal | Direct Bank Account में |
Collateral/Security | ज़रूरत नहीं (Unsecured Loan) |
आयु सीमा 21 वर्ष से लेकर 60 साल तक होना चाहिए
आप एक सैलरी पर्सन या सेल्फ एम्प्लॉयड & MSME होना चाहिए
आपकी मंथ की इनकम कम से कम ₹15,000 से लेकर ₹20,000 हो
सिबिल स्कोर 650 से लेकर 700+ लोन मिलना आसान हो जायेगा
आपका किसी भी बैंक में एक बैंक अकाउंट जरुरी है
Kissht app Personal Loan Documents |किश्त ऐप्प पर्सनल लोन के लिए आवश्यक दस्तावेज़
आपके पास एक वैलिड आधार कार्ड होना चाहिए .
आपके एक पैन कार्ड होना चाहिए जो आपके आधार कार्ड से लिंक हो .
एड्रेस प्रूफ के लिए (Driving License / Voter ID / Electricity Bill) कोई एक होना चाहिए .
3 महीने से लेकर 6 महीने का सेविंग अकाउंट का बैंक स्टेटमेंट चाहिए .
अगर जॉब में है तो सैलरी स्लिप (Salaried के लिए) जरुरी है .
अगर आपका कोई बिज़नेस है तो प्रूफ देना होगा (Self-Employed ) होने के लिए .
Also Read: Groww Credit Personal Loan kaise le
Kissht app se Personal Loan Kaise le (Step-by-Step Guide)
सबसे पहले Kissht app App डाउनलोड करें, उसके लिए यहाँ क्लिक करे.
अपने मोबाइल नंबर से रजिस्टर /लॉगिन करें, OTP की मदत से।
पर्सनल लोन सेक्शन ओपन करे और पर्सनल लोन वाले तब पर क्लिक करे .
लोन ऑफर आने पर लोन अमाउंट और टेन्योर/ टाइम का चुनाव करे।
अपना आधार बेस्ड KYC Verification पुरा करें /आधार कार्ड और PAN कार्ड से ।
सभी लोन के स्टेप होने के बाद अपना लोन एप्लीकेशन सबमिट करें।
किश्त ऐप्प से पर्सनल लोन का अप्रूवल मिलता है, पैसा आपके बैंक अकाउंट में ट्रांसफर कर दिया जायेगा ।
Note: किश्त ऐप्प में पर्सनल लोन का पुरा प्रोसेस सिर्फ 05 मिनट कंप्लीट हो जाता हैं।
Kissht app Personal Loan EMI Calculator ( उदाहरण )
चलिए एक उदाहरण से समझते हैं आपने किश्त ऐप्प ऐप्प से ₹1,05,000 रूपए का लोन 12.5% ब्याज दर पर लिया जिसको चुकाने के लिए आपको 12 महीने का समय मिला है:
EMI = ₹9,354 प्रति माह
कुल भुगतान = ₹1,12,244
ब्याज = ₹7,244
आप इस Personal Loan EMI Calculator की मदत से पहले ही अपनी EMI का एक अनुमान लगा सकते हैं.
Kissht app Loan vs Other Loan Apps (Comparison Table)
हमने इस टेबल में सभी रिपोर्टेड एनबीएफसी के पर्सनल लोन की डिटेल दी |
पॉइंट | Kissht Loan | Tata Neu Loan | Paytm Loan | Navi Cash Loan |
---|---|---|---|---|
Approval Time | 05 मिनट | 10 मिनट | 05 मिनट | instant cash |
Loan Amount | ₹5,000 to ₹5L | ₹10,000 to ₹10L | ₹10,000 to ₹10L | up to ₹20,00,000 |
Interest Rate | 15% per annum | 10.00% से 40.00% | 1% Per Month | up to 26% p.a. |
Process | 100% Digital | 100% Digital | 100% Digital | 100% Paperless |
Brand Trust | OnEMI Technology Solutions Limited | Tata Group | Paytm to Lending partners | Navi Finserv |
Also Read: PhonePe Loan Kaise Milta Hai
Kissht app Personal Loan के फायदे
आपको लोन लेने के लिए किसी जमानत या गारंटर जरूत नहीं |
यहाँ आपको अपनी लोन प्रोफाइल के हिसाब से ब्याज दर 32% से लेकर 57% प्रति वर्ष |
किश्त ऐप्प आपको तुरंत लोन मंजूरी देता है, कम से कम समय में |
कोई फिजिकल पेपर वर्क नहीं होता 100% डिजिटल लोन प्रक्रिया |
आपको लोन चुकाने के लिए 3 महीने से लेकर 60 महीने का समय मिलता है |
दूसरे लोन ऐप्प की तुलना में कम और सुलभ ब्याज दरें पर लोन मिल सकता है |
Kissht app Personal Loan के नुकसान
किश्त ऐप्प का इंटरेस्ट रेट आपकी लोन प्रोफाइल पर निर्भर करता है।
जब लोन लेते है तो प्रोसेसिंग फीस और फोरक्लोसूरे चार्जेज देना होता है अलग से।
यहाँ Low सिबिल स्कोर वाले व्यक्ति को पर्सनल लोन मिलना थोड़ा मुश्किल हो जाता है।
Kissht app personal Loan लेने से पहले ज़रूरी Pro Tips फॉलो करे
अपनी लोन भरने की EMI Capacity देखकर ही Loan लें।
सिर्फ उतना ही लोन लें जितनी आपको ज़रूरत हो।
Loan EMI समय भुक्तान समय पर चुकाएँ – सिबिल खराब होने से बचें।
लोन के सभी Hidden Charges हमेशा Terms & Conditions में जरूर से पढ़ें।
लोन का अप्रूवल मिलने के बाद अलग-अलग Apps/NBFC Bank से लोन का Comparison करें।
निष्कर्ष
अगर आपको अचानक इमरजेंसी में पैसों की ज़रूरत पड़ जाए और आप बैंक की लंबी लोन प्रक्रिया से बचना चाहते हैं, तो ऐसे में Kissht app Personal Loan आपके लिए एक अच्छा विकल्प साबित हो सकता है।
यह लोन पुरी तरह Paperless, Instant और OnEMI Technology Solutions लोन है। लेकिन Loan लेने से पहले अपनी EMI Capacity ज़रूर चेक करें उसके बाद ही लोन ले और समय पर Repayment जरूर करें।
Note: अगर आप अपने लिए कोई Digital Personal Loan Options देख रहे हैं, तो ऐसे में Kissht app Personal Loan App ज़रूर कंसीडर करें।
Kissht app se Personal Loan Kaise le FAQs (अक्सर पूछे जाने वाले सवाल)
Q1. Kissht app Personal Loan कितने समय में मिल जाता है?
लगभग लोन अप्रूवल के बाद 05 मिनट मिल जाता है, पैसा अकाउंट में आ जाता है।
Q2. क्या Kissht app Loan सबको मिलता है?
नहीं, इसके लिए आपके पास एक अच्छी Income Proof और अच्छा CIBIL Score ज़रूरी है।
Q3. क्या Loan को पहले Repay कर सकते हैं?
हाँ, लेकिन उस पर आपको NBFC को लोन Prepayment Charge लग सकते है।
Q4. क्या Self-Employed लोग भी Loan ले सकते हैं?
हाँ, लेकिन इसके लिए आपके पास में Business Proof और Income Statement होना जरुरी।
Q5. क्या Kissht app Loan ऐप्प सुरक्षित है?
हाँ, यह OnEMI Technology Solutions का यह लोन App है और ये RBI/रेग्युलेटेड NBFC से जुड़ा हुवा है।
1 thought on “kissht App Se Personal Loan Kaise le | ₹5 लाख का लोन 5 मिनट में”